
ये पर्दों से झाँकती हुई रोशनी से नफ़रत है मुझे
ये मेरे सुबह के मीठे नींद में खलल डालती है
जहाँ एक तरह कूकर की सिटी
और दूसरी तरफ
दूध वाले की घंटी
मेरे सपने में विघ्न पैदा करते है
तो मेरा पति भी अखबार के पन्नो की सरसराहट से
मेरे सपनों की विद्या बालन को मंजुलिका बना देता है
फिर कहते है की तुम पुरे दिन चिडचिडी क्यों रहती
न जाने सुबह सुबह देश और दुनिया का हाल जानकर ही
मोदी बनेंगे क्या
पजामा तो मिलता नहीं खुद से
बाहर जाने को बोलो तो
इतनी हवा करते है की
ट्रक के टायर भर जाये
उठ कर भी शांति कहाँ
जोर जोर से ब्रश करते है
कुल्ला तो ऐसे करेंगे की
सुनामी आ गयी हो
फिर बहार जाकर
अपने ही जैसे
किसी फालतू इंसान को फोन करेंगे
बत्तें सुन कर लगता है की
RBI Governor अब foreign policy भी बना सकते है
पर इनसे राय ले लेते तो शायद वो और अच्छा कर पाते
cook aunty भी इतनी aunty नहीं
जितना ये उनसे बातें करते है
पूरी सोसाइटी की खबर तो ऐसे रखेंगे
जैसे यहाँ की CBI हो
और इनके agent है
guard, electrician, plumber, रिक्शावाला, presswala
इतनी घनिष्ठता तो ख़ुद के भाई से नहीं है इनकी
ये सब के बाद ऐसे फालतू reel देखते है
की समझ आता है कितनी पढाई कर लो, अकल नहीं आती
मतलब ट्रक वाला की life में तुम्हे इतना interest क्यों
इस से तो किसी actress को follow कर लेते
कम से कम कुछ fashion sense तो आती
कभी कभी इनका आलसी शरीर हिल भी जाता है
exercise तो करते है पर
loud music में ही
जाने lean on सुने बिना workout नहीं हो सकता क्या
इतना शोर होने के बाद मुझे उठाना ही पड़ता है
फिर मैं परदे हटाती हूँ
ये सोचते हुए की
काश कोई पर्दे होते
जो रौशनी के साथ शोर भी रोक सकते
फिर कहते है अरे, तुम क्यों उठ गयी
शांति से सो जाओ
Sunday है
मैं तुम्हारे लिए special breakfast बना रहा हूँ
ये सुन कर तो मेरे होश फ़ाख्ता हो गए
ख़ुद को “रणवीर बरार” समझ कर
एक तो पता नहीं कौनसे देश की dish को
देसी तड़का मार देते है
फिर ज़बरदस्ती तारीफ़ करो
क्यूँकि फोटो खिचने के चक्कर में एक तो ठंडी हो जाती है
एक बात बताऊ – वो इतनी अच्छी होती नहीं, जितनी फोटो में दिखती है
बाद में , चुपके से , ब्रेड मलाई ही खानी पड़ती है,
फिर किचन तो पूछो मत
सारे बर्तन में कुछ न कुछ बना होता है
maid aunty भी कहती है
की sunday को extra payment किया करो
भैया बहुत बर्तन गंदा करते है
फिर लगता है की monday ही अच्छा है
सुबह office चले जाते है शांति से
बिना पर्दे हटाए






